उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टीकाकरण कार्यक्रम पर बुरा असर - जौनपुर कोरोना अपडेट

जौनपुर जिले में लॉकडाउन के चलते टीकाकरण कार्यक्रम बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल टीकाकरण पर रोक लगा दी है.

टीकाकरण का कार्यक्रम भी हुआ प्रभावित
टीकाकरण का कार्यक्रम भी हुआ प्रभावित

By

Published : Jun 6, 2020, 12:20 PM IST

जौनपुर:लॉकडाउन में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर टीकाकरण पर बुरा असर पड़ा है. जिले में 2 मई से टीकाकरण होना शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्यक्रम पर फिर से रोक लगा दी गई है.

टीकाकरण हो रहा प्रभावित
कोरोना के चलते अस्पतालों में ओपीडी की सेवाओं समेत बच्चों को लगने वाले टीकों का कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक सरकारी टीकाकरण का कार्यक्रम पूरी तरह से बंद रहा. जिले में तीसरे चरण यानी 2 मई के बाद कंटेनमेंट जोन को छोड़कर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था लेकिन अब इसे भी रोक दिया गया है.

बच्चों को हो रहा नुकसान
फिलहाल जिले के हर ब्लॉक व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले हैं. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने टीकाकरण कार्यक्रम को रोक कर दिया है. मुफ्तीगंज ब्लॉक में टीकाकरण कर रही एएनएम तारा देवी बताती हैं कि 18 मार्च से 2 मई तक टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा. टीकाकरण करने में जितनी देरी होगी, बच्चों को उतना नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details