जौनपुर: लोक निर्माण विभाग में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने 287 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
नगर विकास राज्य मंत्री ने किया 287 परियोजनाओं का लोकार्पण - लोकार्पण
जौनपुर में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने 287 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
287 परियोजनाओं में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में 46, सदर विधानसभाक्षेत्रमें 6, मड़ियाहूं विधानसभाक्षेत्रमें 39, केराकत विधानसभाक्षेत्रमें 24, बदलापुर विधानसभाक्षेत्रमें 36, शाहगंज विधानसभाक्षेत्रमें 39, मछलीशहर विधानसभाक्षेत्रमें 39, मुंगरबादशाह विधानसभाक्षेत्रमें 26 एवं मल्हनी विधानसभाक्षेत्रमें 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इन योजनाओं को लगभग 61 करोड़ रुपये से तैयार किया जाएगा. नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं को 45 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा.