उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री ने कहा- 'यौन शोषण के मामले में स्वामी चिन्मयानंद हैं नजरबंद' - स्वामी चिन्मयानंद

सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जौनपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब उनसे स्वामी चिन्मयानंद मामले पर सवाल पूछा गया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से से सवाल का तो जवाब जरूर दिया, मगर इसके बाद प्रेस कांन्फ्रेंस से उठकर चले गए.

मीडिया से बातचीत करते खेल एवं युवा कल्याण मंत्री.

By

Published : Sep 18, 2019, 11:53 AM IST

जौनपुर:जनपद के प्रभारी मंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को जनपद के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई. जब उपेंद्र तिवारी से स्वामी चिन्मयानंद पर सवाल किया गया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने जवाब तो दिया, लेकिन बड़े ही तल्ख अंदाज में.

मीडिया से बातचीत करते खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी.

ये भी पढ़ें: गांव में किसानों और आम उपभोक्ताओं के लिए होगी अलग बिजली लाइन: उपेंद्र तिवारी

आरोप सिद्ध होने पर की जाएगी कार्रवाई
खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. उन्हें नजरबंद किया गया है. उनकी तबीयत खराब है तो उनका इलाज हो रहा है. उनके ऊपर अभी यौन शोषण के मामले में सिर्फ आरोप लगे हैं. जब आरोप सिद्ध हो जाएगा, तब कार्रवाई होगी. इस जवाब के बाद खेल मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठ कर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details