उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: नए साल पर यात्रियों को झटका, बस का किराया हुआ महंगा

नए साल में प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है. परिवहन निगम की बसों लिए किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. बढ़े हुए किराए से यात्रियों में निराशा है. उनका कहना है कि सरकार को रोजगार के बारे में भी सोचना चाहिए.

etv bharat
बस का किराया हुआ महंगा

By

Published : Jan 3, 2020, 2:26 PM IST

जौनपुर: नए साल में प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों के किराए में इजाफा कर दिया है. शुक्रवार से बढ़ा हुआ किराया लागू हो चुका है. परिवहन निगम की बसों लिए किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. जिसके चलते अब जौनपुर से बनारस जाने वाली बसों के किराए में 6 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को अब 20 से 25 रुपए ज्यादा किराया खर्च करना होगा.

बस का किराया हुआ महंगा.
यात्रियों का कहना है कि सरकार ने रोडवेज का किराया बढ़ाकर सही नहीं किया है. सरकार को बसों में यात्री सुविधाएं भी बढ़ानी चाहिए. रोडवेज की खस्ताहाल बसों को सही करना चाहिए, क्योंकि इन बसों में यात्रा करना काफी खतरा भरा होता है.

लोगों का कहना है कि रोडवेज की ज्यादातर बसें खटारा हालत में है. जिससे यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है. इसके बावजूद सरकार इन चीजों को नहीं देख रही है और किराया बढ़ा रही है. बढ़े हुए किराए को लेकर यात्रियों ने कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी और उनकी जेब पर नए साल में बड़ा बोझ भी बढ़ेगा.

सरकार का यह कदम सही नहीं है. यात्री किराया बढ़ने से बसों में यात्रा करने पर अब उनकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है.
- रमेश, यात्री

सरकार जो किराया बढ़ा रही है, ठीक नहीं है. रोजगार पर भी सोचना चाहिए . वहीं रोडवेज बसों की हालत खराब है और इसमें यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
- रामप्रवेश, यात्री

सरकार किराया बढ़ा रही है, ठीक है, लेकिन यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाना चाहिए. रोडवेज की खराब बसें काफी तकलीफ देती है.
- सुंदर, रोडवेज यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details