उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर पहुंचे योगी के मंत्री, कहा- केजरीवाल ने जनता की आंखों में धूल झोंका है - up minister upendra Tiwari reached jaunpur

यूपी के जौनपुर में मंगलवार को योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी पहुंचे. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर तंज कसा. साथ ही कहा कि दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज नहीं है.

Etv bharat
उपेंद्र तिवारी.

By

Published : Feb 11, 2020, 11:21 PM IST

जौनपुर:जिले में मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी पहुंचे. उन्होंने दिल्ली चुनाव के परिणामों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वे खुद दिन चुनाव प्रचार में थे, लेकिन दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखी. देश का सबसे गंदा इलाका चांदनी चौक है, जहां कई मलिन बस्तियां दिखीं. 30 किलोमीटर तक बहने वाली यमुना दिल्ली में सबसे ज्यादा गंदी है.

मीडिया से बात करते खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी.

'विधायकों की सैलरी सबसे ज्यादा'
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि दिल्ली में विधायकों को देश में सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपये सालाना की विधायक निधि मिलती है. उनकी सैलरी सबसे ज्यादा है, लेकिन काम करने का क्षेत्रफल सबसे कम है. इसके बावजूद भी दिल्ली में विकास नहीं हो पाया.

'केजरीवाल ने जनता की आंखों में धूल झोंका'
उन्होंने दिल्ली में पार्टी की हार पर खेद प्रकट किया और कहा कि हम सरकार के कामकाज को लेकर विकास के दुष्प्रचार को जनता के बीच ढंग से नहीं पहुंचा पाए. उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंककर फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और बस यात्रा का लालच देकर केजरीवाल वोट लेने में सफल रहे. हम सरकार के कामकाज की हकीकत को जनता के बीच में सही तरीके से नहीं रख पाए नहीं तो चुनाव परिणाम कुछ और होता.

इसे भी पढ़ें:जौनपुर: दिल्ली में जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, कहा- अब है उत्तर प्रदेश की बारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details