जौनपुर : पुलवामा हमले पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान से बातचीत कर हल निकालने के बयान पर पूरा देश आक्रोशित है. नवजोत सिंह सिद्धू को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कपिल शर्मा के शो से भी हटा दिया गया. अब योगी सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कांग्रेस से मांग की है कि पार्टी उन पर कार्रवाई करे.
नगर विकास मंत्री ने की मांग, कांग्रेस पार्टी करे नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्रवाई
पुलवामा हमले पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान से बातचीत कर हल निकालने के बयान पर पूरा देश आक्रोशित है. वहीं योगी सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री ने कांग्रेस से मांग की है कि पार्टी उन पर कार्रवाई करे.
उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा पूरा देश शोकाकुल है. नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बात को देश की भावना और सम्मान में बोलना चाहिए. उन्होंने देश के 125 करोड़ देशवासियों के भावनाओं का अनादर और देश का अपमान किया है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए मांग की जा रही है कि सिद्धू पर कांग्रेस पार्टी कार्रवाई करे.
नगर विकास मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश में आक्रोश है. प्रधानमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक सभा में कहा पुलवामा हमले के विरोध में कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी गई है. हमारे सैनिक जल्द ही आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.