जौनपुर: जौनपुर पहुंचे राज्य मंत्री गिरीश यादव ने माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई पर कहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जब हमारी सरकार अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करती है तब विपक्ष सवाल उठाता है कि गलत हो रहा है और जब अपराधी के खिलाफ कुछ न करो तब कहते हैं कि सरकार कार्रवाई नहीं कर रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाउस में कहा था कि ऐसे गुंडा माफिया जिन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को अस्थिर कर दिया, किसी की जान ली है, उसके खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी, चाहे वह जितना बड़ा आदमी क्यों न हो. मंत्री ने कहा कि सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. और भी जो लोग इस घटना में लिप्त होंगे उनके खिलाफ भी सख्ती से यूपी सरकार कार्रवाई करेगी. यूपी में जो भी कानून को हाथ में लेने का काम करेगा उसके खिलाफ सख्ती से सरकार निपटेगी.
यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव ने etv से बातचीत में बजट को आम जनता के लिए खास बताया है. उत्तर प्रदेश का जो बजट पेश हुआ है निश्चित रूप से इस बजट से में गांव गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले नौजवान, किसान सभी के जीवन में परिवर्तन आएगा. यह बजट है हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है. निश्चित रूप से आपको आने वाले समय में इस बजट के माध्यम से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों तक जाता हुआ दिखाई देगा. महिलाओं के लिए बजट में उनकी सुरक्षा, उत्थान के लिए उनके जीवन में कैसे परिवर्तन हो और होली व दीपावली में मुफ्त सिलेंडर देने की बात थी जो इस बजट में रखी गई हैं.
भाजपा सरकार ने खेल विभाग का जीओ कराया कि खिलाड़ियों का 2 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य रूप से होगा. प्रमोशन में भी आउट ऑफ टर्म 2 प्रतिशत का कोटा रखा गया है. पुलिस विभाग में जो कुशल खिलाड़ी हैं उनके लिए 2500 और नियुक्तियां निकलने वाली हैं. इस तरह से देखेंगे कि जो गांवों में ये परिभाषा थी कि खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब को सरकार ने बदल दिया है.