जौनपुर: प्रदेश के डीजीपी ने इस बार सभी थानों को मिट्टी के दीपक से सजाने का निर्देश दिया है. जौनपुर की थाना पुलिस मिट्टी के दीये से दीपावली मनाने की तैयारी में जुट गई है. देश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि सरकार की मंशा है कि सभी थानों को देसी अंदाज में दीयों से सजाया जाए, जिससे हर थाना दीयों की रोशनी में चमक.
थानों में मिट्टी के दीपक जलाने केआदेश. प्रदेश के डीजीपी का निर्देश
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने इस बार सभी थानों को मिट्टी के दीयों से दीपोत्सव बनाने के निर्देश दिया हैं. अभी तक थानों की सजावट चाइनीज झालरों से की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. जिले में कुल 28 थाने हैं. इन थानों को दीपावली पर मिट्टी के दीयों से सजाया जाएगा.
यह दीये जिले के कुम्हारों और छोटे दुकानदारों से खरीदे जाएंगे, जिससे दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी. सरकार की मंशा है कि थानों को इस बार देसी अंदाज में दीयों से सजाया जाए, जिससे कि हर थाना दीयों की रोशनी में चमके. इस संदर्भ में जिले के एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को डीजीपी के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: धनतेरस पर सर्राफा कारोबारियों ने की विशेष तैयारी, बढ़ती महंगाई से दिखी ग्राहकों की कमी
प्रदेश के डीजीपी का आदेश प्राप्त हुआ है कि सभी थानों में इस दीपावली मिट्टी के दीये जलाए जाएं. इस आदेश के पालन हेतु सभी थानों को मिट्टी के दीयों से सजाने का आदेश दिया गया है.
-नृपेंद्र कुमार, सीओ सदर