उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: समाप्त हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा, 11,500 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा - up board examination

पूरे प्रदेश में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है. वहीं जौनपुर जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप इस बार बोर्ड परीक्षा नकल विहीन हुई. लेकिन इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की सख्ती के चलते 11500 छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ी है.

etv bharat
यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई.

By

Published : Mar 7, 2020, 1:47 AM IST

जौनपुर:शुक्रवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई. जनपद के 238 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित हुईं. शासन की मंशा के अनुरूप बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन रही. जनपद में इस बार सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी हो रही थी.

यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई.


यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त
जनपद में पूरी परीक्षा के दौरान कहीं भी सामूहिक नकल जैसी घटना नहीं पकड़ी गई. वहीं बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते इस बार 11500 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी. इस बार बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने में कंट्रोल रूम की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही. क्योंकि ऑनलाइन तरीके से निगरानी होने पर परीक्षा केंद्र संचालक भी पहरे में थे.

कंट्रोल रूम में तैनात परीक्षा कर्मी
जनपद में इस बार 238 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित हुई. वहीं इस बार सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से की गई. इस बार बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए 38 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें 15 छात्रों पर एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी. पूरी परीक्षा के दौरान चार मुन्ना भाई भी पकड़े गए हैं. शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा खत्म होने पर कंट्रोल रूम में तैनात परीक्षा कर्मियों ने एक दूसरे को बधाइयां दी.

इसे भी पढ़ें-अपने ही मंत्रालय की योजनाओं और बजट के बारे में नहीं बता सके मंत्री जी

इस बार बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हुई है. परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके की नकल नहीं हुई. जनपद में कंट्रोल रूम के माध्यम से नकल विहीन परीक्षा हुई है.
-रमेश चंद यादव, कंट्रोल प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details