उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अज्ञात बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक की गला रेतकर की हत्या - गला रेतकर हत्या

यूपी के जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक की गला रेतकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

miscreants murdered school manager
बदमाशों ने गला रेतकर की हत्या

By

Published : Jul 5, 2020, 2:08 PM IST

जौनपुर:जिले में बीती रात बदमाशों ने एक 70 वर्षीय स्कूल प्रबंधक की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ में स्कूल जमीन का विवाद सामने आया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

घटना सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित उतराई की है. पंडित सभापति दुबे इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे. शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर एसपी अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई.

एसपी ग्रामीण, त्रिभुवन सिंह ने बताया कि प्रबंधक स्कूल के बाहर आवास पर रात में अकेले सोए थे. इस बीच बदमाश घर में घुस गए. बदमाशों और स्कूल प्रबंधक में काफी संघर्ष हुआ. स्कूल प्रबंधक को काफी चोट भी आई. घर के बाहर एक बक्सा भी बरामद हुआ है, जिसमें सभी कागजात भी गायब हैं. प्रथम दृष्टया स्कूल की जमीन का विवाद पता चला है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details