उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी हो रही अनोखी पूजा, हवन कुंड में डाला जाता है सिर - यदुवंशी परंपरा

यूपी के जौनपुर जिले में श्रद्धा का अटूट विश्वास देखने को मिला. यहां यदुवंशी परंपरा के अनुसार खौलती खीर में हाथ और जलते हवन कुंड में सिर डाल कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की गई. ये परंपरा भगवान श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही है.

unique worship in jaunpur, worship in jaunpur, jaunpur hindi news, पुरानी परंपरा, हवन कुंड,यदुवंशी परंपरा, हवन कुंड में सिर डाल कर मां भगवती की पूजा अर्चना
जौनपुर में अनोखी पूजा में हवन कुंड में डाला जाता है सिर.

By

Published : Jan 20, 2020, 4:54 AM IST

जौनपुर: सिरकोनी ब्लाक के बदलपुर गांव में यदुवंशी परंपरा के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए अनोखी परंपरा का निर्वहन किया जाता है. पूजा में मां भगवती देवी को खुश करने के लिए पुजारी खौलते दूध को हाथों से निकाल कर श्रद्धालुओं के ऊपर फेंकते हैं.

देखें वीडियो.

पूजा-अर्चना के दौरान दो बच्चों को खौलती खीर में हाथ डालकर खीर निकलवाने का भी कम किया जाता है. पूजा के दौरान खौलती खीर भी बच्चों को बर्फ की तरह लग रही थी. इस अनोखी पूजा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. पूजा-अर्चना की सबसे बड़ी बात यह है कि जलते कुंड में सिर और खौलती खीर में हाथ डालने पर भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई.

पुजारी पप्पू भगत ने बताया कि यह यदुवंशी कुल की प्राचीन परंपरा है. खीर में हाथ और हवन कुंड में सिर डाल कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पूजा की गई. तभी से इस परंपरा की शुरुआत हुई.

पुजारी ने बताया कि यह पूजा समाज, वातारण, पशु-पक्षी के सुख-समृद्धि और वायु प्रदूषण को संतुलित करने के लिए की जाती है. वहीं खौलते दूध में हाथ डालना, स्नान करना और हवन कुंड में पूरा सिर डालने के बाद भी पूरी तरह सुरक्षित रहने के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह मातारानी की कृपा है. इसीलिए किसी को कुछ नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: 'परीक्षा में चर्चा' प्रोग्राम में जौनपुर के आदर्श का हुआ चयन, पीएम के लिए ले जाएंगे ये प्रसिद्ध चीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details