जौनपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवकों ने बापू बाजार का आयोजन किया. इसका उद्देश्य गरीब, असहाय एवं कमजोर लोगों को सह सम्मान मदद पहुंचाना है. इसके लिए बापू बाजार में हर वस्त्र की कीमत दो से दस रुपये के बीच रखा गया है. बाबू बाजार की कल्पना पूर्वांचल के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल द्वारा की गई थी जिसे अब निरंतर बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
राष्ट्रीय संघ सेवक द्वारा कोतवाली थाना अंतर्गत एक विद्यालय में बापू बाजार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने पहुंचे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस के राष्ट्रीय समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव नें बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर बापू बाजार की शुरुआत की.
बापू बाजार के प्रत्येक दुकानों पर कपड़े की कीमत 2 से 10 रुपये के बीच निर्धारित की गई है. इससे गरीब, कमजोर एवं निर्धन लोग भी आसानी से कपड़ों की खरीदारी कर सकेंगे. इसका मकसद लोगों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़े एवं बच्चों के वस्त्र उपलब्ध कराना है.