उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jaunpur में केद्रीय मंत्री गडकरी बोले, किसानों के बनाए ईंधन से चलेंगी गाड़ियां - नितिन गडकरी

जौनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:56 PM IST

जौनपुर: जिले के सरायख्वाजा स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि अब किसानों के बनाए ईंधन से गाड़ियां चलेंगी. उन्होंने कहाकि यूपी विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने विश्वविद्यालय में रिसर्च पर जोर देकर भारत को विश्वगुरु बनाने का आह्वान किया. नए-नए स्टार्टअप पर उन्होंने जोर दिया. कहा कि सीएम योगी से कह दिया है कि मुंबई से अब लोग यूपी आएंगे. सबसे ज्यादा जौनपुर के लोग हैं मुंबई में. बांद्रा सीलिंक बनाने का सौभाग्य मिला. उन्होंने घरेलू बाजार में रिसर्च पर भी जोर दिया.

यह बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

उन्होंने कहा कि देश मे टेक्नोलॉजी और पैसे की कमी नहीं है बल्कि देश मे काम करने वालों की कमी है. उन्होंने कहाकि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में राजनीतिक बातें करना वह उचित नही समझते फिर भी जौनपुर की जनता तो ये कहेंगी की नितिन गडकरी आये और कुछ नहीं दिया. उन्होंने मंच से कई हाईवे, रिंग रोड,दो रेलवे ओवर ब्रीज जगदीशपुर क्रासिंग और नई क्रॉसिंग का काम जल्द शुरू करने की घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नॉलेज एक शक्ति और एक पॉवर है. रिसर्च और नालेज से हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं. आत्मनिर्भर बनाने में आप सबका योगदान है. विश्वगुरु बनने का सपना देखते हैं. विश्व का कल्याण हो, ऐसी हमारा संस्कृति है. उन्होंने विश्वविद्यालय में रिसर्च पर जोर दिया. कहा कि जमीन, नदी, नालों को लेकर भी रिसर्च हो.

उन्होंने कहा कि घरेलू मार्केट में रिसर्च होनी चाहिए. कहा कि सीएम योगी से बोला है कि यूपी के पानी का हाइड्रोजन बनाओ.हाइड्रोजन के रिसर्च पर ध्यान दें. हिंदुस्तान हाइड्रोजन को निर्यात करने वाला देश बनेगा. कहा कि दिल्ली से जयपुर के लिए इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाएगा. कहा कि नौकरी मांगने वाले मत बनो, नौकरी देने वाले बनो.उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपए से मुंबई में 55 फ्लाईओवर बनाए हैं. पैसे की कोई कमी नही है अब. जौनपुर से आने-जाने वाली सभी नेशनल, स्टेट हाईवे समेत 4 लेन बनेंगे. कहा कि यूपी की सड़कें अमेरिका की रोड जैसी बनेंगी. इस दौरान उन्होंने नई गंज, जगदीशपुर को ओवर ब्रिज,जौनपुर-भदोही मार्ग, मछली शहर भदोही मार्ग जौनपुर अयोध्या नेशनल हाईवे मार्ग सहित तमाम सड़कों की सौगात भी दी.

ये भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, बोले-बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनाएंगे

Last Updated : Feb 27, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details