उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान पर चाय पी रहे पांच लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर - जौनपुर जाफराबाद तीन मौत

जौनपुर के जाफराबाद क्षेत्र में बेकाबू कार ने पांच लोगों को रौंद दिया (Car crushed five people) . हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी (three people died) है, जबकि अस्पताल में भर्ती दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 5:46 PM IST

जौनपुर के जाफराबाद क्षेत्र में हादसे के बाद कार में तोड़फोड़.

जौनपुर :जाफराबाद थाना क्षेत्र के ताड़तला में दुकान पर चाय पी रहे पांच लोगों को बेकाबू कार ने रौंद दिया. हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत नाजुक है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से आक्रोशिती लोगों ने कार चला रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही कार में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो लोगों को भीड़ के गुस्से से बचाया.

जौनपुर के जाफराबाद क्षेत्र में हादसे के बाद कार में तोड़फोड़.

चाय पी रहे लोगों के लिए काल बन गई कार

घटना जफराबाद स्थित ताड़तला की है. सुबह करीब 9 बजे की है. बताते हैं कि समैसा गांव निवासी ओमकार के घर मंगलवार को शादी थी. बुधवार को सुबह बारात विदा हो गई लेकिन कोई जरूरी सामान छूट गया था. ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव दोस्त संग सिरकोनी धौरहरा से वह सामान देकर लौट रहा था. लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी. ताड़ताला में कार अनियंत्रित हो गई और एक गुमटी में चाय पी रहे पांच लोगों को रौंद दिया. इसमें एक बाइक सवार भी शामिल है. कार के चपेट में आकर सेवालाल (70) निवासी ऊंचवापर थाना जलालपुर, राजदेव यादव (62) निवासी बीगही थाना जलालपुर, शहनवाज (26) पुत्र आफताब निवासी नैपुरा की मौत हो गई. जवाहिर पाल (23) पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा समेत दो की हालत गंभीर है.

कार चालक की पिटाई, तोड़फोड़

इस हादसे के बाद कार चला रहे आशीष तथा एक अन्य युवक को लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने दोनों को एक घर में घुसाकर बचा लिया. इसके बाद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया. तब तक सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंच गए. उन्होंने कार चालक व उसके साथी को निकालकर कस्टडी में थाने भिजवाया. पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से हटाया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. घटना की गंभीरता को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है. वहीं इस घटना के संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि ड्राइवर को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आई है. घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में अलग-अलग हादसे, पीलीभीत में वाहन की टक्कर से मां समेत दो मासूमों की गई जान, पांच अन्य की भी मौत

यह भी पढ़ें : प्रेमी को देखते ही प्रेमिका के परिजन हुए आग बबूला, थाना परिसर में ही भिड़ी महिलाएं

Last Updated : Nov 29, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details