जौनपुर:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन दिनों पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. बीते एक महीने से जनपद में अपराध का ग्राफ काफी ज्यादा हो गया है. आए दिन जमीनी रंजिश और अपराधिक घटनाओं के चलते लूट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. वहीं पुलिस वांछित चल रहे और जिला बदर किए गए अपराधियों पर विशेष नजर रखे हुए हैं. पुलिस की ओर से ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
जौनपुर पुलिस ने 2 जिला बदर आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने दो जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी जिला बदर होने के बाद भी अपने क्षेत्र में पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बक्सा थाना पुलिस ने ऐसे ही दो जिला बदर किए गए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अनिल यादव और फारुख नट नाम के दोनों अभियुक्त धारा 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर किए गए थे. इसके बावजूद वह क्षेत्र में घूमते हुए पाए गए. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों ही जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऐसे ही एक जिला बदर अभियुक्त को थाना सुरेरी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. वह भी जिला बदर किए जाने के बाद भी अपने घर पर पाया गया. वहीं कानपुर में एनकाउंटर मामले के बाद से भी पुलिस आरोपियों को लेकर काफी चौकन्नी है.