जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में गुरुवार की देर शाम गोमती नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. सूचना मिलने पर पहुंचे गोताखोरों ने एक युवक को काफी कोशिशों के बाद बाहर निकालने में कामयाब रहे. जबकि दूसरा युवक अभी भी लापता है. उधर नदी से निकाले गए युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी युवक राकेश पाल(18 ) उर्फ जाली दो पड़ोसी युवकों के साथ कोहड़े सुल्तानपुर गांव स्थित गोमती नदी में नहाने गए थे. नहाने के लिए राकेश व मोनू नदी में उतर गए, जबकि साथ गया तीसरा युवक नदी किनारे बैठ गया. नहाते समय दोनो युवक गहरे पानी में चले गए. इस दौरान डूबते हुए देख घाट पर बैठे युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
आसपास के गोताखोरों ने नदी में कूदकर दोनों युवकों की खोजबीन शुरू की. नदी में डूबे युवक राकेश के मिलते ही आनन-फानन उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के मुताबिक नदी में डूबे दूसरे युवक मोनू पाल की खोजबीन देर रात तक जारी रही, जो अभी भी लापता है. फिलहाल इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है.