उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार - जौनपुर क्राइम खबर

जौनपुर में चंदवक पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शादी समारोह में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवकों गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल और 8 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार.

By

Published : Dec 15, 2020, 2:15 PM IST

जौनपुर: जिले के चंदवक पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना चंदवक अन्तर्गत गांव बोड़सर के एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल के साथ नाचने व हर्ष फायरिंग करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की खिलाफ के अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत चंदवक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुर्खा नहर पुलिया के पास शादी समारोह में अवैध असलहा लहराने संबंधी वायरल वीडियो में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल और 8 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि थाना चंदवक एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चंदवक क्षेत्र के गांव बोड़सर में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों का वीडियो 4 दिन पहले वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से असलहा एवं कारतूस बरामद किया गया है. इनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details