जौनपुर:जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में रविवार को मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. गांव में एक पक्ष के अपने खेत से मिट्टी खोदने पर मना करने पर दबंग युवक का पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दबंग युवक द्वारा असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पीड़ितों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि चंदवक थाना क्षेत्र के अमिलियां गांव के पवन बहादुर सिंह ने थाने में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उनके खेत के बगल में खलियान खाते की जमीन है. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वहां पर मिट्टी खोदी जा रही है. इस पर वह मिट्टी खोदने के लिए मना करने पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि उनका मनबढ़ पड़ोसी प्रद्युम्न शर्मा और सूरज शर्मा ही मिट्टी खोदकर निकाल रहे हैं. उन्होंने मना किया तो प्रद्युम्न शर्मा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पिस्टल निकालकर गोली चला दी. पवन बहादुर जान बचाते हुए घर की तरफ भागे. पीछे-पीछे पड़ोसी भी आ गया और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल लहराने लगा.