जौनपुर: जिले में मंगलवार की सुबह मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ऊंचनी कला क्षेत्र में बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई.
जौनपुर में बालू से भरा ट्रक पलटा, 2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल - जौनपुर पुलिस
यूपी के जौनपुर में बालू से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानें पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर बालू से भरा ट्रक जौनपुर शहर की तरफ जा रहा था. ऊंचनी कला गांव के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण 5 राहगीर उसमें दब गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया. जहां इलाज के दौरान दो राहगीरों की मौत हो गई. 3 राहगीरों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से सड़क से ट्रक तथा बालू को हटवाया उसके बाद यातायात बहाल हुआ.