जौनपुर:दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ा दी है. जौनपुर में भी इसी जमात में शामिल होकर लौटे 16 लोगों को एक घर से पकड़ा गया था. यह सभी जमाती 14 मार्च को महामना एक्सप्रेस से लौटे थे. जिनमें 14 व्यक्ति बांग्लादेशी और एक व्यक्ति रांची जबकि दूसरा कोलकाता का है. इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना जांच की रिपोर्ट में इनमे से दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक बांग्लादेश का तो दूसरा रांची का रहने वाला व्यक्ति है. जिले में पहले भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी, लेकिन अब जांच में नेगेटिव पाया गया है.
जौनपुर: दो लोग पाए गए कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमित में एक रांची का दूसरा बांग्लादेश का
जनपद में पाए गए ये दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. दरअसल जनपद में 16 लोग ऐसे चिन्हित किए गए थे, जो बड़ी मस्जिद में रह रहे थे. ये दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होकर महामना एक्सप्रेस से 14 मार्च को जौनपुर आए थे. इन 16 लोगों में 14 बांग्लादेश के थे, वहीं एक पश्चिम बंगाल का और एक रांची का था. इन सभी 16 लोगों की रिपोर्ट आ गई है जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
जनपद में 16 लोग बड़ी मस्जिद से बरामद किए गए थे. जिनमें 14 बांग्लादेशी थे, एक व्यक्ति रांची का और दूसरा कोलकाता का रहने वाला था. यह सभी व्यक्ति दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर 14 मार्च को लौटे थे. इनकी जांच में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी