उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, मरीजों की संख्या 493 - जौनपुर कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार को दो मरीजों की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 9 हो गई. वहीं जिलेम में संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच चुका है.

कोरोना के चलते दो लोगों की मौत
कोरोना के चलते दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 24, 2020, 10:08 AM IST

जौनपुर: जिले में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज बीएचयू में चल रहा था, जबकि दूसरे मरीज का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. इसके साथ ही जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9 हो चुका है. वहीं जिले में अब तक 493 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

दोनों मृतक कोरोना संक्रमित प्रवासी थे
जौनपुर जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या और उनकी मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घण्टों में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है. ये दोनों मरीज दूसरे राज्यों से लौटकर घर आए थे. इनमें से मुंबई से लौटे व्यक्ति का इलाज बनारस के मांधाता अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं दिल्ली से लौटे व्यक्ति का इलाज बीएचयू में चल रहा था.

जिले में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 500 के नजदीक पहुंच गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details