जौनपुरः जिले में नए कप्तान डॉ. अजयपाल शर्मा के कमान संभालने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस की बवारिया गिरोह के दो खूंखार सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसओ लाइनबाजार और एक सिपाही बाल बाल बच गए. वहीं, बावरिया गैंग के दोनों सदस्य घायल हो गए. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक, लूट की दो चेन व नकदी बरामद की है. घायल बदमाशों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के दो बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मडियाहूं जाएंगे. इस पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी. एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का इशासा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. वहीं एक गोली हेड कांस्टेबल गोविंद तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकली. इसके बाद बदमाश तेजी से बाइक से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की टीम बदमाशों के पीछे लग गई.