जौनपुर:जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बाबतपुर जमालपुर अटरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जौनपुर में आपस में टकराएं बाइक सवार, दो की मौत - नेवढ़िया थाना क्षेत्र
जौनपुर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है तेजगढ़ निवासी बाइक सवार युवक बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा थे. बहन की डोली उठने से पहले भाई की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. बाइक सवार दो युवक जो तेजगढ़ के रहने वाले थे और दूसरी तरफ होमगार्ड से जबरदस्त टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दोनों युवक घटनास्थल पर मौत हो गई और होमगार्ड को 100 नम्बर पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है.