जौनपुर: मां शीतला चौकिया का दर्शन कर लौट रहे भक्तों से भरी एक बोलेरो की लाइनबाजार के कंधरपुर के समीप ट्रक से भिड़ंत हो गईं. इस हादसे में एक महिला की मौत मौके पर हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, इस हादसे में घायल सात लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जौनपुर में बोलेरो और ट्रक की भिंड़त, 2 की मौत, 7 घायल - जौनपुर की न्यूज हिंदी में
18:15 December 02
जौनपुर में बोलेरो और ट्रक की भिंड़त, 2 की मौत, 7 घायल
जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के मसीदा लाला बाजार के भोला नाथ गुप्ता की शादी बीती 27 नवंबर को दीपका गुप्ता से हुई थी. परिजन आज दूल्हा-दुल्हन को मां शीतला चौकियां मंदिर में माता के दर्शन के लिये बोलेरो से निकले थे. मंदिर से दर्शन के बाद लौटते वक्त लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंदरपुर हाईवे पर बोलेरो की तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, सात घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बारे में एसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सात घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है,
ये भी पढ़ेंः दलित छात्र से हेडमास्टर ने साफ कराया स्कूल का टॉयलेट, Video Viral