उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोरी सहित दो की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित बदलापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हो गई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

tractor trolly overturned in jaunpur
जौनपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी.

By

Published : Oct 9, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 7:38 PM IST

जौनपुर:जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के बरौंली गांव में ईंट लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन लोग दब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य करते हुए तीनों को बाहर निकाला. घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि चालक प्रमोद सिंह ईंट लादकर ट्रैक्टर लेकर बरौंली गांव पहुंचा. यहां वह त्रिभुवन नाम के व्यक्ति के घर का पता पूछने लगा. इस पर त्रिभुवन की पुत्री आकांक्षा रास्ता दिखाने के लिए ट्रैक्टर पर बैठ गई. प्रमोद ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ा तो गीली मिट्टी होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे प्रमोद, आकांक्षा और विकास नीचे दब गए.

घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व क्रेन से लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद तीनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रमोद और आकांक्षा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:किसानों के हित में है नया कृषि कानून, विपक्ष कर रहा भ्रमित: सांसद संजय सेठ

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने दुर्घटना को लेकर बताया कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली ईंट लादकर बदलापुर के ग्राम बरौली में ले जा रहा था कि तभी अचानक ट्रॉली पलट गई, जिससे नीचे तीन लोग दब गए. बदलापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर तीनों लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.

Last Updated : Oct 9, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details