उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का विरोध करने पर मारी गोली, दो घायल - डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी

जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का विरोध करने पर हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि प्रशासन ने डॉ. आंबेडकर की नई मूर्ति की स्थापना करा दी है.

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी.
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी.

By

Published : Jan 2, 2021, 4:52 PM IST

जौनपुर :जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा बाजार में शुक्रवार की देर रात डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का विरोध करने पर गोली चलने से दो लोग घायल हो गए. सूचना पर ग्रामीणों ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं आनन-फानन में प्रशासन ने डॉ. आंबेडकर की नई मूर्ति की स्थापना कराई.

दरअसल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा बाजार में शुक्रवार की देर रात तीन अज्ञात बदमाश देर रात में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने लगे. मूर्ति टूटने की आवाज सुनकर पास में रहने वाले सुजीत और मुलायम मौके पर पहुंचे और बदमाशों का विरोध किया. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया. इस फायरिंग में गोली लगने के कारण मुलायम बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे की मुठिया से सुजीत के सर पर वार कर उसे भी घायल कर दिया. वहीं चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. ग्रामीणों को देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बोलेरो और एक बाइक से फरार हो गए.

इस बारे में लाइन बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति तोड़ने के विरोध पर दो लोग घायल हुए हैं. मुलायम के हाथ में चोट कैसे लगी यह ठीक से अभी पता नहीं चल सका है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात में गोली चलने से उसके हाथ में चोट लग गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details