उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, लूट के प्रयास में गार्ड को मारी थी गोली - जौनपुर में मुठभेड़

जौनपुर में आज सुबह पुलिस ने दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में एक गोली सब इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी.

मुठभेड़
मुठभेड़

By

Published : Aug 10, 2021, 10:53 AM IST

जौनपुर:सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस ने दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया. गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध शख्स बाहर हैं. इस सूचना पर आसपास के थानों और एसओजी को अलर्ट कर दिया गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली सब इंस्पेक्टर और आरक्षी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया.

सोमवार दोपहर बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनिया मऊ बाजार में बदमाशों ने कैश बैंक के गार्ड राम अवध चौबे को लूट के प्रयास के दौरान गोली मार दी थी. इस दौरान गार्ड की तरफ से भी गोली चलाई गई जो बदमाशों को लगी थी. दोनों बदमाश मौके से भाग निकले थे. घायल गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, आज पुलिस को दो संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी. सूचना पर आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया. इस दौरान एसओजी की टीम को भी लगा दिया गया था. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इससे गोली एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लग गई. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लग गई. दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें:एक बार फिर दागदार हुई वर्दी, मेरठ हनीट्रैप गैंग का मददगार दारोगा सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि कल लूट के प्रयास में दोनों अपराधियों का नाम सामने आया था. लूट के दौरान इन्होंने कैश वैन गार्ड को गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई. उन्होंने जानकारी दी कि यह दोनों शातिर अपराधी हैं और इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि यह हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनकी पहचान अभिषेक और नितिन के रूप में हुई है. नितिन सिंगरामऊ थाने से हिस्ट्रीशीटर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details