उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बरामद की गई है. डॉक्टर के रंगदारी न देने पर गिरफ्तार अभियुक्त हत्या करने की योजना बना रहे थे.

डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2019, 9:34 AM IST

जौनपुर:अपराध पर लगाम लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डॉक्टरों से रंगदारी वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

डॉक्टरों से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
  • जनपद के 3 डॉक्टरों से शातिर बदमाश ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
  • वहीं एक डॉक्टर के रुपये न देने पर बदमाशों ने उसको गोली मारने की योजना बना डाली.
  • इसके साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामाश्रय यादव से जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने को गोली मारकर हत्या करने की योजना बनाई.
  • वारदात अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
  • सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं विनोद सिंह लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे कुछ दिनों बाद ज्यादा रूपये कमाने के लिए रंगदारी का मांगने का काम शुरु किया.

सिंगरामऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से डॉक्टर से पच्चीस लाख रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं विनोद सिंह लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे बाद में रंगदारी मांग काम करने लगे.
आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details