उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 17, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 8:26 AM IST

ETV Bharat / state

जौनपुर: फाइनेंस कर्मियों पर ट्रक मालिक को जलाने का आरोप, दो गिरफ्तार

यूपी के जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर पेट्रोल छिड़ककर जला देने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर पेट्रोल छिड़ककर जला देने का लगाया आरोप.
ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर पेट्रोल छिड़ककर जला देने का लगाया आरोप.

जौनपुर: जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर पेट्रोल छिड़ककर जला देने का आरोप लगाया है. जिससे ट्रक मालिक की जलने से हालत गम्‍भीर हो गई. जिसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर पेट्रोल छिड़ककर जला देने का लगाया आरोप.

ट्रक मालिक ने फाइनेंस कर्मियों पर लगाया जलाने का आरोप
कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईएमआई पर 6 महीनों तक ढील दी गई थी. जिसको लेकर आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कोतवाली क्षेत्र निवासी सत्यप्रकाश राय ट्रक के मालिक और चालक है. ट्रक चालक मध्य प्रदेश के रीवा से ट्रक पर गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे थे. पीड़ित के बेटा श्यामानंद राय ने बताया कि जैसे गाड़ी बदलापुर पहुंचा, तो एक कार पर सवार चार लोगों ने ट्रक को रोक लिया. खुद को फाइनेंसर बताते हुए कहा कि ट्रक की पांच किस्त छुट गई है.

ट्रक चालक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने 6 महीने तक लॉकडाउन के दौरान लोन की ढील दी गई है. जिसके कारण हम लोन की रकम अदा नहीं कर पाएं हैं. चालक के पुत्र श्यामानंद राय ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कर्मियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया, जिससे मेरे पिता जलने लगे. किसी तरह कंबल डाल कर बचाया गया.

बदलापुर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक जो ट्रक का स्वामी भी है. ट्रक चालक आजमगढ़ का रहने वाला था, जो मध्य प्रदेश के रीवा से गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहा था. इसको लेकर फाइनेंस कंपनी से किस्त को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद आग लगने की बात कहीं जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक ने खुद ही आग लगाया है. अभी तक किसी की तरफ से प्राथमिक दर्ज नहीं कराया गया है. प्राथमिक दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
-त्रिभुवन सिंह, एएसपी ग्रामीण

Last Updated : Sep 17, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details