जौनपुर: सड़कों पर दिन-रात प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. वहीं शुक्रवार जनपद के थाना खुटहन के गोबराहा पेट्रोल टंकी के पास प्रवासी मजदूरों को लेकर बस्ती जा रहा एक ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है ट्रक गिट्टी से भरा हुआ था, जो इलाहाबाद से आ रहा था. ट्रक के ऊपर बस्ती के 9 मजदूर बैठे हुए थे, जो अपने घरों को जा रहे थे. वहीं एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जौनपुर: प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक पलटा, एक की मौत - truck overturned in jaunpur
जौनपुर में प्रवासी मजदूरों को लेकर बस्ती जा रहा ट्रक पलट गया. ट्रक में 9 मजदूर सवार थे. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक में सवार सभी मजदूर इलाहाबाद से आ रहे थे. जब यह ट्रक खुटहन के गोबरहा के पास पहुंचा तो एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.जिससे ट्रक में लदी गिट्टी में मजदूर दब गये. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. वहीं अभी भी एक मजदूर की तलाश जारी है. मृतक मजदूर बस्ती का रहने वाला मोहन कुमार है.
मौके पर पहुंचे खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आरके रावत ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई है. 6 मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.