उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में ट्रक-कार में भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत - जौनपुर सड़क हादसा

जिले के जौनपुर स्थित मुंगराबादशाहपुर के पास कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.

By

Published : Aug 24, 2019, 5:01 PM IST

जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर स्थित सुजानगंज मार्ग पर ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.

पढ़ें:नवागत एसपी ने कार्यभाल संभालाते धर दबोचे 14 अपराधी

कार और ट्रक में भीषण सड़क हादसा

  • जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित धरमपुर गांव की घटना.
  • मुंगराबादशाहपुर की तरफ से आ रहे आलू से भरे ट्रक का पहिया फट गया.
  • इससे ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया.
  • इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई.
  • सभी मृतक मुंगराबादशाहपुर स्थित बिलोई गांव निवासी थे.

मुंगराबादशाहपुर के पास कार से पांच लोग जा रहे थे. उसी दौरान आगे ट्रक जा रहा था, जिसको ओवर टेक करते समय ट्रक का टायर फट गया और ट्रक कार से टकरा गया. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए. जिनको अस्पताल ले जाते समय एक और युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
-संजय राय, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details