उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विंध्याचल जा रही बोलेरो को ऊपर गिरा पेड़, एक ही परिवार के 10 लोग घायल - 10 people trapped inside Boloro

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में जौनपुर-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर बोलेरो के ऊपर अचानक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 10 सदस्य घायल हो गए.

etv bharat
बोलेरो के ऊपर गिरा पेड़

By

Published : Jun 29, 2022, 6:59 PM IST

जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर बुधवार की सुबह बोलेरो के ऊपर अचानक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिससे बोलेरो में सवार परिवार के 10 लाग घायल हो गए हैं. इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बक्सा थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी बटाऊवीर गांव निवासी रमेश पाल अपने परिवार के 10 सदस्यों को लेकर बोलोरो से बुधवार की सुबह चौकिया दर्शन के बाद विंध्याचल मां का दर्शन करने मिर्जापुर जा रहे थे. सुबह 10:00 बजे जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित कृषि फार्म के सामने पहुंचे तभी बोलोरो की बोनट पर एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा. पेड़ गिरते ही बोलोरो के अंदर फंसे एक ही परिवार के 10 लोगों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर बोलोरो के शीशे एवं दरवाजे को तोड़कर अनुजा, पूनम पाल, वन्दना पाल, अन्नू पाल, रीता पाल, मीरा, रमेश पाल, सुनील राना, सचिन निवासी जमऊपट्टी बटाऊबीर को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़े-जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल

सूचना पर पहुंचे रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया और पेड़ को हटवाने के लिए वन विभाग को सूचित किया. 2 घंटे तक वन विभाग के नहीं पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष ने खुद जेसीबी मंगवा कर पेड़ को हटवाने का काम शुरू किया. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रमेश पाल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर में चल रहा है.

गौरतलब है कि मंगलवार देर रात से पूरे जनपद में झमाझम बारीश हो रही है. इसी के कारण जनपद के कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचनाएं मिल रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details