उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर का ट्रॉमा सेंटर बना गंभीर कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पताल - ट्रॉमा सेंटर बना कोविड अस्पताल

यूपी के जौनपुर जिले में कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अब ट्रॉमा सेंटर को एल-2 अस्पताल में बदल दिया गया है. यहां पर 22 गंभीर मरीजों की इलाज की सुविधा होगी, जबकि चार वेंटिलेटर भी यहां पर मौजूद हैं.

ट्रॉमा सेंटर बना गंभीर कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पताल
ट्रॉमा सेंटर बना गंभीर कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पताल.

By

Published : Aug 23, 2020, 5:37 PM IST

जौनपुर:जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जहां कोविड-19 अस्पताल बनाए गए हैं, वहीं L1 अस्पताल की क्षमता को बढ़ाया गया है. अब जनपद के ट्रॉमा सेंटर को भी कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार कर दिया गया है. पहले जनपद में कोविड-19 मरीजों की संख्या के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की क्षमता कम थी, जिसको अब बढ़ाकर 17 सौ कर दिया गया है.

ट्रॉमा सेंटर बना गंभीर कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पताल.

जनपद में कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए दो अस्पताल बनाए गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहती को एल-2 सेंटर बनाया गया है, वहीं अब ट्रॉमा सेंटर को भी एल-2 सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. अति गंभीर मरीजों को ट्रॉमा सेंटर में रखा जाएगा. यहां पर 22 गंभीर मरीजों की इलाज की सुविधा होगी, जबकि चार वेंटिलेटर भी यहां पर मौजूद हैं.

जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनपद में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3254 हो गई है. वहीं जनपद में बढ़ती हुई संख्या के अनुसार कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता भी बढ़ाई गई है. इन दिनों कोविड-19 मरीजों की संख्या को देखते हुए 1700 मरीजों की भर्ती की सुविधा रखी गई है. वहीं जनपद में दो एल-2 अस्पताल भी बनाए गए हैं. इन एल-2 अस्पताल में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 54 बेड हैं, वहीं अब ट्रॉमा सेंटर को भी एल-2 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. ट्रॉमा सेंटर में 22 बेड बनाए गए हैं, जिनमें चार बेड वेंटिलेटर के हैं.

ट्रॉमा सेंटर में जहां हादसों में घायल मरीजों का इलाज होता था, वहीं अब यहां पर कोरोना के अति गंभीर मरीजों का इलाज होगा. यहां पर एक्सरे, सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. वहीं डॉक्टरों की तीन अलग-अलग टीमें भी यहां तैनात की गई है.

ट्रॉमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि यहां पर 22 कोविड-19 गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड लगाए गए हैं. यहां पर चार वेंटिलेटर भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details