जौनपुरः सूबे की योगी सरकार ने ट्रकों की ओवरलोडिंग को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सख्त निर्देश के बाद भी जौनपुर की सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. सड़कों पर खुलेआम ओवरलोड ट्रकें लगातार चल रही हैं. लोगों का मानना है कि ओवरलोड ट्रकों से जल्द ही सड़कें खराब हो जाती हैं और डीजल का भी नुकसान होता है.
जौनपुरः ओवरलोडिंग पर सख्ती, 3 दिनों के भीतर 100 ट्रकों का हुआ चालान - परिवहन विभाग
योगी सरकार ने ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. जौनपुर में परिवहन विभाग ने तीन दिनों के भीतर 100 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों का चालान किया है.
overload truck
कुछ ओवरलोड गाड़ियों की शिकायत लगातार आ रही थी, जो बिहार की तहफ से बालू लाद के आ रही थी. हमारे यहां मऊ से भी अधिकारी आकर जांच कर रहे हैं. अभी तक कुल 100 ट्रकों का चालान किया गया है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
-एसपी सिंह, एआरटीओ
पढे़ंः- जौनपुर: जिला अस्पताल में लागू होगा टोकन सिस्टम, मरीजों के साथ रहेंगे सिर्फ दो तीमारदार