उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर, यात्रियों से वसूला गया किराया

लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को अब सरकार स्पेशल ट्रेनों से वापस ला रही है. एक स्पेशल ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से चलकर जौनपुर जंक्शन पहुंची है. इस ट्रेन में प्रदेश के 56 जिलों के कुल 1200 मजदूर सवार थे. वहीं इस यात्रा के बदले मजदूरों से 710 रुपये भी साबरमती जंक्शन पर वसूले गए.

migrant laborers reached jaunpur from ahmedabad
गुजरात से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर.

By

Published : May 5, 2020, 6:53 PM IST

Updated : May 6, 2020, 12:32 PM IST

जौनपुर:कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का काम अब ट्रेन से शुरू हो गया है. गुजरात में फंसे यूपी के 56 जिलों के 1200 मजदूरों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन देर रात जौनपुर जंक्शन पर पहुंची. जैसे ही ट्रेन जौनपुर जंक्शन पहुंची तो यात्री काफी खुश दिखाई दिए. वहीं रेलवे के द्वारा इस संकट की घड़ी में टिकट के पैसे वसूले जाने का उनमे अफसोस भी दिखाई दिया.

टिकट दिखाता यात्री.

मजदूरों ने बताया कि उनसे साबरमती जंक्शन पर यात्रा के लिए 710 रुपये लिए गए. जौनपुर जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेन से आये हुए 1200 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, बसों के माध्यम से उनके गृह जिलों में भेजा गया. इस मौके पर जनपद के जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

जौनपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन में सवार मजदूर.

एक तरफ जहां मजदूरों को घर पहुंचने की खुशी है, तो वहीं कोरोना संकट के दौर में पैसे वसूले जाने का अफसोस भी है. वाराणसी के रहने वाले विकास पटेल ने बताया कि वह अहमदाबाद से ट्रेन में बैठे थे. उन्हें एक पास पकड़ाया गया था, जिसके बदले उनसे 710 रुपये का किराया भी वसूला गया है. वहीं दूसरे यात्री नरेंद्र ने बताया कि वह कोरोना के चलते फंस गए थे. अहमदाबाद से चली इस ट्रेन में आए हैं. उनसे भी टिकट के पैसे लिए गए हैं.

अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन पहुंची जौनपुर.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात से साबरमती एक्सप्रेस 1200 मजदूरों को लेकर जौनपुर जंक्शन पर पहुंची है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी. कोरोना का लक्षण नहीं मिलने पर सभी को नाश्ता कराकर बसों से नि:शुल्क उनके जिलों में भेजा जाएगा.

लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 56 जिलों के लोग इस ट्रेन से आए हैं, जिनमें जौनपुर के 162 मजदूर शामिल हैं. जो लोग जौनपुर के हैं, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. वहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा, जिसके बाद उन्हें भोजन किट देकर उनके घर भेजा जाएगा.

Last Updated : May 6, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details