जौनपुर: जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्रैक्टर-ट्राली में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. वहीं, आनन-फानन घटना की जानकारी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. कहा जाता है कि ट्राली में तारकोल लदा हुआ था. इसके कारण आग लगी है. जबकि जैसे-तैसे ट्रेक्टर से कुदकर चालक ने अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें-कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला