जौनपुर: गरीबी और तंगहाली में जीवन जी रहे बच्चे समय से पहले ही अपना बचपन खो देते हैं. जिले में ऐसे ही गरीब और ग्रामीण इलाकों के बच्चों का बचपन लौटाने का प्रयास बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा खिलौना बैंक बनाकर किया जा रहा है. इसके तहत खिलौनों के जरिए बच्चों की मासूमियत और बचपन लौटाने का प्रयास शुरू किया गया है. कई घरों में बच्चों के बड़े होने के बाद खिलौने बेकार हो जाते हैं, ऐसे में इन खिलौनों को इकट्ठा कर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को बांटने का काम शुरू किया गया है.
स्वेच्छा से दान कर रहे हैं खिलौना
जनपद में सभी बड़े कान्वेंट स्कूलों में खिलौना बैंक बनाकर पहले इसका प्रयोग शुरू किया गया. यह प्रयोग सफल होने के बाद अब जनपद के सभी ब्लॉकों में खिलौना बैंक स्थापित किया गया है, जहां पर लोग नए और पुराने खिलौनों को स्वेच्छा से दान कर रहे हैं. इन खिलौनों को जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं बच्चे इन खिलौनों को पाकर काफी खुश हो रहे हैं.
कान्वेंट स्कूलों में स्थापित किया गया खिलौना बैंक
गरीब बच्चों की मासूमियत को लौटाने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास के द्वारा जनपद में सभी बड़े कान्वेंट स्कूलों में खिलौना बैंक स्थापित किया गया. जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्र ने जनपद के बड़े कान्वेंट स्कूलों के साथ बैठक कर इन स्कूलों में खिलौना बैंक खोला. पढ़ने वाले बच्चों से अपने घर में बेकार पड़े खिलौनों को लाकर इस बैंक में जमा करने की अपील की गई.