जौनपुरःशाही किला इकलौता ऐसा ऐतिहासिक स्थल है. जहां घूमने के लिए टिकट लगता है. शहर के मध्य में और गोमती नदी के तट पर बने इस किले के दीदार के लिए पर्यटक दूरदराज इलाकों से यहां आते हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान सभी ऐतिहासिक इमारतों को बंद कर दिया गया था. कुछ महीनों बाद जब ऐतिहासिक इमारतों को पर्यटकों के लिए खोला गया तो उसमें से शाही किला भी एक था, लेकिन इसके बाद भी यहां पर्यटकों के बड़े तबके को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों की मायूसी का कारण ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था है.
शाही किले के दीदार के लिए पहले मैनुअल टिकट लगता था. इस टिकट की कीमत 25 रुपये थी, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से अब शाही के लिए में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. हालांकि विभाग की तरफ से ऑनलाइन टिकट की कीमत 20 रुपये रखी गई है, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में पर्यटक मायूस नजर आ रहे हैं.