उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में टूरिस्ट बस खाई में गिरी, ड्राइवर को लगी झपकी

जौनपुर में जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाही गांव के पास शनिवार को दिल्ली से बनारस जा रही टूरिस्ट बस ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिरी गई. शनिवार की शाम दुर्घटना के कारण 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Etv Bharat
जौनपुर में टूरिस्ट बस खाई में गिरी

By

Published : Aug 14, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 1:52 PM IST

जौनपुर:जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाही गांव के पास शनिवार को दिल्ली से बनारस जा रही टूरिस्ट बस ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिरी गई. शनिवार की शाम दुर्घटना के कारण 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बस में कुल 44 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के पीछे ड्राइवर का नींद में होना बताया जा रहा है.

इस मामले में एसपी सिटी डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें करीब 18 यात्री घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जौनपुर में टूरिस्ट बस खाई में गिरी

इसे भी पढ़ेंःकुशीनगर में युवक ने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार

ये लोग नई दिल्ली से शुक्रवार की रात नौ बजे बस से काशी दर्शन करने जा रहे थे. चालक लगातार बस चला रहा था. यात्रियों ने चालक देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी हिन्दनगर तिलकनगर दिल्ली को थोड़ी देर बस रोक कर सोने की भी सलाह दी थी, परन्तु चालक नहीं माना. बस चालक तेज रफ्तार में एक ट्रक को टक्कर मारते हुए खाई में चला गया, जबकि चालक ने बताया कि ट्रक चालक अचानक बायीं तरफ आ गया. उसको बचाने के कारण बस खाई में चली गयी.

बस में सवार कुसुम रावत पत्नी राजेन्द्र सिंह रावत, निखिल रावत पुत्र राजेन्द्र रावत, सुनीता नेगी पत्नी राजीव नेगी तथा उसकी पुत्री मेनका नेगी, गोविंद लाल, राजबीर नेगी सुनीता रावत आदि सहित लगभग 18 लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद वहां के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही घायलों को निकालने लगे. तब तक जफराबाद के प्रभारी थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी थानाप्रभारी लाइनबाजार अखिलेश मिश्रा जलालपुर थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच कर दर्शनार्थियों को सांत्वना देते हुए उनके समान को सुरक्षित रखवाया. उसके बाद एसडीएम सदर ज्योति सिंह, एसपी सिटी डॉ संजय कुमार, सीओ सिटी जितेंद कुमार दुबे मौके पर पहुंच गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 14, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details