उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज जौनपुर पहुंचेंगे CM योगी, ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को देंगे आर्थिक मदद

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज दोपहर जौनपुर पहुंचेंगे. यहां सीएम ओलावृष्टि से पीड़ित 50 किसानों को आर्थिक मदद देंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

सीएम योगी का जौनपुर दौरा, cm yogi will reached jaunpur
सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 14, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 1:59 PM IST

जौनपुर: बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जौनपुर जिले में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. यही नहीं जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार किसानों की मौत भी हो गई. इसको देखते हुए जनपद में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी निर्धारित हुआ है.

सीएम योगी का जौनपुर दौरा.

दोपहर एक बजे पहुंचेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद के आपदा प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे और उन्हें राहत का चेक भी वितरित करेंगे. सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. यह कार्यक्रम करंजा कला ब्लॉक में आयोजित होगा. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे यहां पहुंचेंगे.

विकास योजनाओं की रिपोर्ट पेश करेगा प्रशासन
बताया जा रहा है कि सीएम पीड़ित किसानों को आर्थिक मदद देंगे. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाले चारों किसानों के परिवारों को सीएम चार-चार लाख की मदद दी जाएगी. इस दौरान जिला प्रशासन सीएम के समक्ष जिले की विकास योजनाएं की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगा.

डीएम ने दी जानकारी
जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का औचक कार्यक्रम तय हुआ है. इस कार्यक्रम में ओलावृष्टि से पीड़ित 50 किसानों को सीएम मदद पहुंचाएंगे. आपदा में मरे किसानों के परिजनों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.

Last Updated : Mar 14, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details