जौनपुरःदेश इस बार आजादी का 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए पूरा देश देशभक्ति के रंग में नजर आ रहा है. वहीं इस बार बाजारों में तिरंगा रंग में रंगे हुए कई तरह के सामान बिक रहे हैं, लेकिन बाजार में ज्यादातर दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर तिरंगा बेचते नजर आ रहे हैं. बतादें कि सरकार ने तिरंगे के सम्मान के लिए फ्लैग कोड बनाया हुआ है.
नियम ताक पर रखकर बाजार में बिक रहा है तिरंगा. अयोध्याः अयोध्या से निकली कश्मीर के लिए तिरंगा यात्रा
दुकानों पर लगे हैं झुके हुए तिरंगे
शहर के बाजार में दुकानों पर झुके हुए तिरंगे के साथ उल्टा तिरंगा लटकाकर बेचा जा रहा है. यहां तक कि रोक के बावजूद भी बाजारों में प्लास्टिक के तिरंगे खुले आम बिक रहे हैं. देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत लोग तिरंगे के जरिए अपनी भावना को व्यक्त करते हैं. वहीं दुकानदार अन्य सामानों की तरह तिरंगे को भी गलत तरीके से बेच रहे हैं, जबकि तिरंगे के कुछ मानक है. कुछ दुकानदार प्लास्टिक के तिरंगे झंडे भी बेच रहे हैं, जिस पर कोर्ट ने पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते बाजार में दुकानदार तिरंगे के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
मेरठ: लगातार 30 सालों से निभा रहे परंपरा, पिता ने बनाया था देश का पहला तिरंगा
तिरंगे को लेकर कोड बनाया गया है, उससे किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ नियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
-सुरेंद्र मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट