उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: 8 दिनों से क्रमिक अनशन पर महाविद्यालय के छात्र, आमरण अनशन की दी चेतावनी - तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के गेट के सामने पिछले आठ दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो हम आमरण अनशन करेंगे.

अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र अनशन पर.

By

Published : Sep 30, 2019, 7:13 PM IST

जौनपुर:जिल में स्थित तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र महाविद्यालय में अनियमितता के खिलाफ 10 सूत्री मांगों को लेकर पिछले आठ दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे हैं. लगातार क्रमिक अनशन पर बैठने से छात्रों का स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो हम आमरण अनशन करेंगे.

अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र अनशन पर.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: कुएं के दलदल में फंसी महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची NDRF की टीम

छात्रों ने किया क्रमिक अनशन
जिले के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों के पिछले आठ दिनों से अनशन करने के कारण अब उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है, लेकिन महाविद्यालय से कोई भी वार्ता करने के लिये नहीं आया है. साथ ही किसी मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी नहीं किया है. इसके पहले छात्रों ने क्रमिक अनशन के दौरान ही सीएम और राज्यपाल को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है.

छात्रों का कहना है कि कृषि के विद्यार्थियों को आईसीएआर के तहत प्रमाण पत्र दिया जाए. यूजीसी ने जो हॉस्टल छात्रों और टीचरों को दिए हैं उसे कर्मचारियों को दे दिया गया है, जबकि छात्र बाहर महंगी दरों पर किराए पर रहने के लिए मजबूर हैं. पिछले आठ दिनों से हम लोग अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं, जिससे हमारे दो साथी बीमार भी हो गये हैं, लेकिन कोई भी देखने तक नहीं आया.

लड़कियों के लिए जल्द ही दो गर्ल्स हॉस्टल शुरू किए जाएंगे, जिस पर कार्य चल रहा है. कृषि के छात्रों को आईसीएआर के तहत प्रमाण पत्र की मांग पर काम किया जा रहा है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. कृषि के छात्रों लिए भूमि चाहिए उसको जल्द ही तय कर लिया जाएगा.
-विनोद कुमार सिंह, तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details