जौनपुर:नदी में मछली पकड़ने गए 3 युवक सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए. थाना रामपुर क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर के रहने वाले 3 युवक नदी में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. डूबते हुए युवक को बचाने उतरे दो और युवक भी पानी में डूब गए. घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के 3 युवक 2 किलोमीटर दूर ठाठन गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर नहाने गए थे. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. इस दौरान डूबते हुए साथी को बचाने पानी में उतरे 2 अन्य युवक भी डूब गए. वहीं घटना की जानकारी पर कई ग्रामीण युवकों को बचाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन युवकों का पता नहीं चला.