जौनपुर:जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान दो सगे भाई समेत तीन लोगों हत्या कर दी गई है. वहीं मारपीट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
जौनपुर: जमीनी विवाद में 3 की हत्या, 10 घायल - तीन लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वहीं मारपीट के दौरान दो सगे भाई समेत 3 लोगों हत्या कर दी गई है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
दो पट्टीदारों में मारपीट
खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं मारपीट के दौरान 10 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जमीन का केस हाईकोर्ट में चल रहा था, जिसके बाद 17 तारीख को पुलिस की रेवेन्यू टीम ने एक पक्ष को जमीन कब्जा कराया था. वहीं रविवार सुबह नीम का पेड़ लगाने की तैयारी चल रही थी, तभी दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई. इस मारपीट के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव दो पट्टीदारों को द्वारा जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोग घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.