उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12 - जौनपुर में संक्रमितों की संख्या हुई 12

यूपी के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में 3 और संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है यह तीनों युवक मुंबई से घर वापस लौटे हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है.

जौनपुर ताजा समाचार
कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12

By

Published : May 11, 2020, 8:05 PM IST

जौनपुर: जनपद में सोमवार को 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यह तीनों संक्रमित मरीज मुंबई से घर लौटे थे. साथ ही इन 3 नए मरीजों के साथ जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. वहीं सोमवार को संक्रमित पाए गए सभी कोरोना मरीजों को वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है.

तीन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बता दें कि जनपद में सोमवार को तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके पहले जनपद कोरोना से मुक्त हो चुका था. पहले सभी आठ संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस खबर से काफी राहत महसूस कर रहा था, लेकिन सोमवार को तीन नए कोरोना मरीज मिलने से फिर चिंता बढ़ गई है.

मुंबई से आए थे तीनों युवक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय ने बताया कि जनपद के दक्षिणांचल में स्थित रामनगर विकास खण्ड के ग्राम छंगापुर का रहने वाला युवक मुंबई से दो साथियों के साथ घर वापस आया था. युवक का सैंपल जब जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे ही दो युवक ओर मुंबई से लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के परिजनों और इनके मिलने वाले लोगों की सूची बना रहा है, जिससे कि इनका भी कोरोना परीक्षण कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483

ABOUT THE AUTHOR

...view details