उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला कल्याण की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जौनपुर, कार्यों का करेगीं समीक्षा - उत्तर प्रदेश की महिला आयोग ने की महिलाओं को जागरूक

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जांच के लिए महिला आयोग की ज्वाइंट सेक्रेटरी जनपद पहुंची. उन्होंने बताया कि यह दौरा गोपनीय है हम लोग तीन दिन रहकर निरीक्षण करके शासन को समीक्षा भेजेंगे.

महिला कल्याण की तीन सदस्यीय टीम पहुंची जौनपुर.

By

Published : Oct 20, 2019, 10:51 AM IST

जौनपुर: जिले में सरकार द्वारा महिला कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यों के सुधार करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें महिला कल्याण विभाग के कार्यों के सत्यापन के लिए शासन द्वारा गठित टीम में ऋतु सुहास, आईपीएस सुधा सिंह और तहसीलदार वाराणसी को चुना गया है.

महिला कल्याण की टीम पहुंची जौनपुर.

उत्तर प्रदेश की महिला आयोग ने की महिलाओं को जागरूक
जिले में सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के जांच एवं क्रियान्वन के लिए उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की ज्वाइंट सेक्रेटरी ऋतु सुहास एलवाई पहुंची. यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने का निर्देश दिया. ऋतु सुहास ने जफराबाद स्थित मुस्तफाबाद एरिया में महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्रासन का कार्य किया. वहीं प्रोग्राम में ऋतु सुहास ने महिलाओं को जागरूक करने का भी काम किया.


इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: विभाग में रजिस्टर्ड वाहन ही कर पाएंगे खनिज पदार्थों की ढुलाई

सरकार की तरफ से जिला में महिला कल्याण विभाग के कार्यों को सत्यपान के तीन सदस्यीय टीम गठन किया गया है. हम लोगों को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. यह दौरा गोपनीय है, हम लोग तीन दिन रहकर निरीक्षण करके शासन को भेजेंगे.
-ऋतु सुहास एलवाई, नोडल अधिकारी

महिला थाने के पास अपनी बिल्डिंग नहीं है जो पुलिस लाइन के जमीन पर थाना बना हुआ है. थाने में आवास की समस्याएं हैं जिन्हें शासन को बताया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जो समस्याएं हैं उससे भी शासन को अवगत कराया जाएगा.
-सुधा सिंह, आईपीएस अधिकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details