उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मां सहित 2 मासूमों की जलकर मौत - आग लगने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में सो रही महिला और उसके दो बच्चों की आग लगने से मौत हुई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

आग लगने से तीन लोगों की मौत.
आग लगने से तीन लोगों की मौत.

By

Published : Sep 13, 2020, 1:31 AM IST

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र स्थित सोइथा गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आग लगने से तीन लोगों की मौत.

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सोईथा गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सविता देवी (30), उसके बेटे दिव्यांश (04) और दिग्विजय (08) की जलकर मौत हो गई. वहीं इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, सविता अपने दो बेटों के साथ कमरे में सो रही थी और उसका पति मनोज कुमार किसी काम से गांव के बाहर गया था. इस दौरान कूलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से कमरे में सो रहे मां और दोनों बेटों की मौत हो गई. घटना में घर का सारा सामान भी जल गया.

सूचना मिलने पर हम लोग यहां आये हैं. शॉर्ट सर्किट से मौत होने के बारे में बताया जा रहा है. मुआवजे के लिए नायब तहसीलदार से कहा गया है.

-संजय मिश्रा, उपजिलाधिकारी

इसे भी पढ़ें-कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details