जौनपुरः कड़ाके की ठंड इंसानों के साथ-साथ गोवंशों को भी अपने जद में घसीट रही है. ठंड से बचने के लिए सरकार के तरफ से तमाम इंतजाम दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन नगरपालिका के अंतर्गत संचालित कृषि भवन की गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किए गए उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. इस गौशाला में इन दिनों 435 पशु पल रहे हैं.
कड़ाके की ठंड बनी काल
गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने और ऊपर से टाट के द्वारा घेराबंदी करने के निर्देश हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति ये है कि सारे इंतजाम अधूरे ही हैं. सही इंतजाम न होने के कारण नगर पालिका के अंतर्गत संचालित गौशाला में ठंड से तीन पशुओं की मौत हो गई. इन पशुओं की मौत के बाद जहां नगर पालिका के अधिकारी इन्हें बुजुर्ग पशु बता रहे हैं, वहीं गौ-सेवक इंतजाम की कमी बता रहे हैं.