जौनपुरः मछलीशहर में हत्या कर शव पर तेजाब डालकर कुएं में फेंकने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी कृपाशंकर नगर स्थित एक मकान में रह रहे थे. हत्या के आरोप में पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू की हत्या कर दी थी.
ससुरालवालों ने की थी हत्या
जौनपुर के नईगंज निवासी अकरम उर्फ मोनू का मछलीशहर स्थित कृपाशंकर नगर में ससुराल था. पेशे से चालक अकरम शराब पीता था. शराब पीने के बाद उसे और परिवार के लोगों का मारता पीटता था. उसकी आदत से तंग आकर उसे मारने की की योजना बनाई थी. अकरम 6 दिसंबर को दिनभर काम करने के बाद शाम को एक हजार रुपये और गोश्त लेकर ससुराल मछलीशहर आया था. पुलिस के मुताबिक शबनम उर्फ सलमा, मूलचन्द्र गुप्ता, इन्सान अली उर्फ इन्सान और जमीला ने मिलकर सात दिसंबर 2017 को योजना के तहत अकरम की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी.