उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही पर चढ़ा 'दबंग' बनने का भूत, असलहा लेकर बनाया वीडियो, वायरल होने पर बैठी जांच - अंकुश सिंह शाहगंज कोतवाली

युवाओं पर टिक टॉक वीडियो बनाने का नशा जमकर चढ़ा हुआ है. तरह-तरह के वीडियो कंटेंट क्रिएटर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर प्रसिद्ध हो रहे हैं. लेकिन अब यह खुमारी खाकी वर्दी पर भी देखने को मिल रही है. हाथ में पिस्टल लेकर ऐसे ही वीडियो बनाने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पुलिसकर्मी पर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

सिपाही पर चढ़ा 'दबंग' बनने का भूत, असलहा लेकर बनाया वीडियो
सिपाही पर चढ़ा 'दबंग' बनने का भूत, असलहा लेकर बनाया वीडियो

By

Published : May 31, 2021, 8:30 PM IST

जौनपुर :शाहगंज कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी अंकुश सिंह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, खाकी वर्दी में हिंदी सिनेमा के डायलॉग 'हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधे बात करती है' का वीडियो वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में सरकारी असलहे का प्रदर्शन कर रहा था. खोजबीन हुई तो पता चला कि अपने फेसबुक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अंकुश सिंह नाम के पुलिसकर्मी ने दबंग स्टाइल में ढेर सारे ऐसे वीडियो बना रखे थे. बिल्कुल दबंग अंदाज़ में पुलिसकर्मी द्वारा सरकारी असलहे का प्रदर्शन किया जा रहा था. पुलिस महकमे में इस बात की चर्चा तेज होने पर आनन-फानन पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दिया.

ये भी पढ़ें :नाले में मिला प्रेमी जोड़े का शव, रात से थे लापता

दिए गए विभागीय जांच के आदेश

अंकुश सिंह शाहगंज कोतवाली में पिछले एक साल से तैनात है. मूल रूप से पुलिसकर्मी बलिया का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर उसके द्वारा कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं. ऐसा ही एक और वीडियो है जिसमें वह सरकारी गाड़ी के पास खड़ा है. बैकग्राउंड में राजकुमार का डायलॉग चल रहा है ' जो यहां बांधा गया समझो उसकी अर्थी उठ गई..' इस संबंध में शाहगंज सीओ अंकित कुमार ने बताया कि एक आरक्षी के असलहा प्रदर्शन का एक वीडियो संज्ञान में आया है. यह पूरी तरह से अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. शाहगंज सीओ अंकित कुमार ने इस बाबत विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को भेज दी गयी है. इसी रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details